दिल्ली में नई शराब नीति के खिलाफ बीजेपी का चक्का जाम, कई इलाकों में लगा लंबा ट्रैफिक जाम

Ten News Network

New Delhi (03/01/2022): बीजेपी दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ पूरे शहर में प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली-एनसीआर की बड़ी आबादी को कई इलाकों में भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। किसी को दफ्तर जाने में परेशानी हो रही है तो किसी मरीज को ले जा रहे एंबुलेंस को दिल्ली की सड़कों पर जाम में फसा देखा गया।

इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के चक्का जाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नई नीति से माफियाओं की कमर टूटी है। इन लोगों को कभी न कभी बीजेपी नेताओं से गठजोड़ रहा है इसलिए ये सारा प्रदर्शन हो रहा है।

मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली में बीजेपी वाले नई आबकारी नीति से बौखलाए हुए हैं क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में ₹3500 करोड़ की चोरी रोक दी। यह पैसा अब जनता के काम के लिए सरकार को मिल रहा है, पहले यह पैसा बीजेपी नेताओं और शराब माफिया की जेब में जाता था।

आपको बतादें कि प्रदेश भाजपा ने दिल्ली के प्रमुख 15 जगहों पर चक्का जाम कर रही है। उत्तम नगर चौक से द्वारका मोड़ तक चक्का जाम है। उत्तर पश्चिमी जिले में चक्का जाम, सिग्नेचर ब्रिज के पास भी भारी जाम देखा जा रहा है यात्री काफी परेशान है। आईटीओ चौक, शाहदरा, करोल बाग, अक्षरधाम क्रॉस रोड मॉल पर भी बीजेपी में चक्का जाम किया है।

आपको बतादें कि अक्षरधाम क्रॉस रोड पर चक्का जाम का नेतृत्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता कर रहे हैं, तो वहीं सांसद गौतम गंभीर विकास मार्ग स्थित कार बाजार में व सांसद रमेश बिधूड़ी दयाराम चौक में होने वाले चक्का जाम विरोध-प्रदर्शन में मौजूद हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य पदाधिकारी सहित भाजपा विधायक भी विभिन्न स्थानों पर होने वाले चक्का जाम कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.