ग्रामीणो ने प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम मन की बात को सुना

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

ग्रेटर नोएडा। शहर मे दर्जनो स्थानो पर भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणो ने प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम मन की आवाज को सुना। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की आवाज को रविवार को कासना के राव कौशल स्कूल, सूरजपूर, जगतफार्म, रबुपूरा ,दनकौर, थोरा समेत कई स्थानो पर सुना गया। जिसमे ग्रामीणो व भाजपा के स्थानीय नेताओ ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की तारीफ की । रावकौशल स्कूल मे मौजूद भाजपा कार्यकर्ता बिजेन्द्र भाटी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के द्वारा देशवासियों से लगातार संवाद बना रखा है। जिसकी वजह से देशवासियों में लगातार जाग्रति का संचार हो  रहा हैं। थोरा मे मन की आवाज को सुनने के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि देश मे पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी ने 26 जून को ही आपातकाल लगाया था।जोकि लोकतन्त्र के लिये एक काला अध्याय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियो से की मन की बात मे पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल की आलोचना की ,। अघोषित आय पर प्रधानमन्त्री ने अपने सम्बोधन मे चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास अघोषित सम्पत्ति है वो सितम्बर 2016 तक अपनी सम्पत्ति को घोषित करें नहीं तो ऐसे लोगो पर केन्द्र सरकार कार्यवाई करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों की तारीफ भी की।
Leave A Reply

Your email address will not be published.