आप नेता दुर्गेश पाठक का बयान , पेंशन नहीं मिलने की वजह से पेंशनधारकों के परिवारों की हालत बेहद खराब , एमसीडी पैसे करें रिलीज
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– आम आदमी पार्टी ने एमसीडी द्वारा अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कई महीने से पेंशन नहीं देने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा अब पेंशनधारकों की पेंशन पर राजनीति न करे और अपनी एमसीडी के 24 हजार पेंशनधारकों की पेंशन जल्द से जल्द जारी करे।
पेंशन नहीं मिलने की वजह से पेंशनधारकों के परिवारों की हालत बेहद खराब है, लोग कर्ज ले रहे हैं और अपनी बचत को खर्च करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन को लेकर यह लोग कोर्ट भी गए थे और 21 सितंबर 2020 को कोर्ट ने नार्थ एमसीडी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल पेंशन जारी करने का आदेश दिया था।
कोर्ट का आदेश आए एक महीने से अधिक हो गए, लेकिन फिर भी भाजपा शासित एमसीडी ने अब तक पेंशन नहीं जारी किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा एमसीडी को पिछले 14 साल चला रही है, अब भाजपा एक साल के लिए एमसीडी हमें दे दे, आप एक साल में बदली हुई एमसीडी देंखेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि पूरी दुनिया में किसी ऐसे विभाग को ढूंढना हो, जिसे कुशासन और भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया जा सकता है, तो वह भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम है। उन्होंने कहा कि पिछले 14 साल से दिल्ली नगर निगम में भाजपा की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम को पूरी तरह से बर्बाद करके रख दिया है।
रोजाना न्यूज चैनलों और अखबारों में खबरें पढ़ने को मिलती हैं कि एमसीडी के अस्पतालों में डॉक्टरों को वेतन नहीं मिल रहा है, एमसीडी के स्कूलों में अध्यापकों को वेतन नहीं मिल रहा है, सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है, तमाम विभागों में ए, बी, सी और ग्रुप डी के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम को इस कदर कंगाल कर दिया है कि जो लोग वर्तमान में नगर निगम के अधीन काम कर रहे हैं, उनका तो वेतन मिल ही नहीं रहा है, जो लोग सेवानिवृत्त हो चुके हैं, पिछले 6 महीने से उन बुजुर्गों की पेंशन भी भाजपा शासित नगर निगम ने नहीं दी है। हम सभी जानते हैं कि सेवानिवृत्त लोगों के लिए उनकी पेंशन ही जीवनयापन का एकमात्र जरिया होता है।
ऐसी स्थिति में भी भ्रष्टाचार और अहंकार में डूबी भाजपा ने एमसीडी में काम करने वाले हजारों सेवानिवृत्त बुजुर्ग कर्मचारियों की पेंशन पिछले 6 महीने से नहीं दी है। एक आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए दुर्गेश पाठक ने बताया कि करीब 24000 ऐसे बुजुर्ग सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, जिनकी पेंशन भाजपा शासित नगर निगम ने पिछले लगभग 6 महीने से नहीं दी है।