सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी ने की बड़े स्तर पर बैठक, दिल्ली के सभी सांसद और पार्षद हुए शामिल
Rohit Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews New Delhi :
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 6 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाने जा रही है । आपको बता दे कि इस अभियान का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ना है । यह फैसला दिल्ली विधानसभा के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है, जिसको लेकर आज बीजेपी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर जिला स्तर की बैठक की गई ।
इस बैठक में दिल्ली के सातों सांसद , पार्षद और सैकड़ो कर्मठ कार्यकर्ता शामिल रहे ।
पार्टी ने 6 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले इस सदस्यता अभियान को संगठन पर्व-सदस्यता अभियान नाम दिया है। इस पर्व का नारा ‘सर्वस्पर्शी भाजपा-सर्वव्यापी भाजपा’ होगा।
वही इस बैठक को लेकर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि दिल्ली के अंदर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी के सदस्य बने । जिसको लेकर आज यह बैठक की गई । साथ ही ये बैठक 3 साल में की जाती है , लेकिन चुनाव से पहले से यह बैठक बड़ी महत्वपूर्ण है । जिससे बीजेपी दिल्ली के विधानसभा चुनाव जीत सके ।
उनका कहना है कि दिल्ली के सभी सांसद , पार्षद और कर्मठ कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएंगे , साथ ही बीजेपी के द्वारा किए गए कार्यों को बारे में लोगों को जागरूक करेंगे । उसी दौरान लोगों को बीजेपी के सदस्य बनाएंगे । दिल्ली के निवासियों ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीताया है , इससे साफ हो जाता है कि दिल्ली के निवासी इस बार दिल्ली में बीजेपी को चाहते है ।
खासबात यह है कि बीजेपी को 2014 में जहां करीब 17 करोड़ वोट मिले थे, वहीं इस बार 2019 में पांच करोड़ अधिक यानी 22 करोड़ वोट मिले हैं । बीजेपी के सूत्र बता रहे हैं कि आने वाले वक्त में बीजेपी केंद्र की तमाम योजनाओं को इन 22 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचने की तैयारी में है । फिलहाल दो करोड़ 20 लाख ही नए सदस्य जोड़े जाएंगे, मगर इसके बाद चरणवार तरीके से 22 करोड़ लाभार्थियों को भी बीजेपी सदस्य बनाना चाहती है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.