बकाया राशि की माँग को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्रियों के आवास के बाहर बीजेपी ने किया प्रदर्शन , पुलिस बल तैनात

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में भाजपा शासित तीन नगर निगमों के महापौरों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्थानीय निकायों के बकाया धन को जारी करने के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर आज लगातार पांचवे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है।

 

 

सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे मेयर और पार्षदों के समर्थन में आज बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया ।

 

आपको बता दें कि आज सिविल लाइन में सभी मंत्रियों के आवास जिसमें सत्येन्द्र जैन, गोपाल राय और राजेन्द्र पाल गौतम के आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया , जिसको देखते हुए बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

 

वही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नगर निगम के मेयर बकाया राशि की माँग को लेकर धरने दे रहे है , लेकिन केजरीवाल उनसे मिलने अभी तक नही आए । जिसकी देखते हुए आज हम सभी कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों का घेराव करने उनके आवास पर आए है , हमारी माँग है कि जल्द ही एमसीडी का बकाया पैसा रिलीज करें।

 

 

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता हुकुम सिंह ने दिल्ली पुलिस से दिल्ली के डिप्टी सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी थी, जिस पर दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था।

 

 

बता दें तीनों महापौर का दावा है कि उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगमों का कुल 13,000 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार के पास बकाया है. वहीं गुरुवार को उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश, दक्षिणी दिल्ली की महापौर अनामिका और पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने धरना प्रदर्शन स्थल पर कहा कि नगर निगमों के कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के लिए विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक रूप से जारी रहेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.