गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक ने नए वर्ष शुभकामनाएं के साथ नागरिकों को दिया ये महत्वपूर्ण सन्देश
Rohit Sharma / Saurabh Kumar / Talib Khan
Noida, (31/12/2018): नए वर्ष आने में कुछ ही घंटे शेष रह रहे है , जिसको लेकर देशभर के लोग थोड़ी देर में जश्न में डूबने के लिए तैयार बैठा हुआ है | वही नए वर्ष को लेकर गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा और जिलाधिकारी बीएन सिंह ने टेन न्यूज़ के माध्यम से निवासियों को शुभकमनाएं दी |
नव वर्ष के स्वागत को शहर के मॉल और रेस्टोरेंट सज धज कर तैयार हैं , आज देर रात से पार्टी शुरू होगी और पूरी रात चलेगी यह पार्टी शहर के 17 स्थानों पर प्रशासन की अनुमति से आयोजित होगी | वही पुलिस और जिला प्रशासन ने पार्टी को समय सीमा में नहीं बांधा है , लेकिन पार्टी के जोश में होश गवाने वालों को नसीहत दी गई है |
डीएम और एसएसपी ने नववर्ष पर जनपद वासियों को शुभकामना देते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की है , साथ ही एडवाइजरी जारी कर हुड़दंग करने पर जेल भेजने की चेतावनी भी दी है | गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने नववर्ष पर जनपद वासियों को शुभकामना देते हुए लोगों से अपील की है की सभी गौतमबुद्ध नगर के निवासी शांतिपूर्ण तरिके से नववर्ष बनाए |
साथ ही उनका कहना है की पुलिस द्वारा नव वर्ष के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए हैं | डीएलएफ मॉल , गार्डन गैलरिया मॉल , जीआईपी मॉल , सेंटर स्टेज मॉल ,लॉजिक्स मॉलऔर स्पाइस मॉल समेत कई स्थानों पर नववर्ष के कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएंगे |
सेक्टर 20 ,39 और 58 कोतवाली क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है सुरक्षा के लिए एक कंपनी पीएससी भी लगाई गई है , वाहन चालकों की जांच की जाएगी जो शराब पीकर ड्राइव कर रहा होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी |
वही दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी बीएन सिंह ने सभी निवासियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की है | साथ ही उनका कहना है की गौतमबुद्ध नगर के सभी निवासी शांतिपूर्ण तरिके से नववर्ष मनाए |