डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में बॉलीवुड एवं सूफी सिंगर अखिल सचदेवा ने मचाई धूम
Lokesh Goswami Ten News
नोएडा के फैंटास्टिक फेस्टिवल विक चल रहा है। शहरवासी विकेंड के साथ म्यूजिक भी एन्जॉय कर रहे हैं और सूफी सिंगर के गानों पर थिरके भी। नोएडा के डीएलएफ मॉल में चल रहा ये इवेंट 14 नवंबर से शुरू हुआ और 31 दिसंबर तक चलेगा। इस वेस्टिवल को खत्म हो रहे साल को मस्ती और एन्जॉयमेंट के साथ अलविदा कहते हैं।
शुक्रवार को सूफी सिंगर अखिल सचदेवा ने महफिल हंसी कर दी। अखिल बॉलिवुड सिंगर हैं और उनका सबसे चर्चित सॉन्ग ‘हमसफर’ है। साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि
उनका एक नया सॉन्ग टी-सिरीज के साथ 26 नवंबर को लॉन्च होगा जो उनके दिल के बेहद करीब है।
टेन न्यूज़ से सूफी सिंगर अखिल सचदेवा ने बात करते हुए कहा कि एक एक कर कई राज खोले। उन्होंने बताया कि साल 2019 की शुरुआत में एक और नया गाना आएगा । युवाओं की बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह खुद दिल्ली से हैं और जानते हैं कि युवाओं की क्या मांग है । नए दौर के युवकों की माँग को ध्यान में रखते हुए आगे भी धमाल मचाते रहेंगे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.