ग्रेनो में बसपा ने आयोजित किया जिला स्तरीय भाईचारा सम्मलेन

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI 

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आज ली-ग्रान्ड रिसोर्ट सेक्टर-पी-3, ग्रेटर नोएडा में जिला स्तरीय भाईचारा कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया। सम्मलेन के मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के प्रदीप भारती एडवोकेट (मुख्य जोन कॉर्डिनेटर, मेरठ मंडल) और संतराम जाटव (मुख्य जोन कॉर्डिनेटर, मेरठ मंडल) और विशिष्ट अतिथि के रूप में दादरी विधान सभा के विधायक सतवीर सिंह गुर्जर, नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा और मुरारीलाल एडवोकेट (मंडल कॉर्डिनेटर, मेरठ मंडल) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में जेवर से विधायक वेदराम भाटी ने की और संचालन जिला महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने किया। लोगो को संबोधित करते हुए प्रदीप भारती ने कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के द्वारा किये गए झूठे वादों को अब जनता समझ चुकी है और इस बार इनके झांसे में आने वाली नही है। नोटबंदी करके इन्होंने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। किसान, मजदूर, मध्यमवर्गीय परिवार परेशां है। एटीएम पर लाइन ख़त्म नहीं हो रही है। नोटबंदी का जवाब जनता इस बार वोट से देगी और प्रदेश और देश से भाजपा का सूपड़ा साफ़ हो जायेगा। वही दूसरी ओर प्रदेश की सपा सरकार ने भी लोगो के साथ छलावा करने का कार्य किया है। रवि कान्त ने कहा कि बहन जी ने ही ओबीसी आयोग का गठन किया था। सपा सरकार में सिर्फ और सिर्फ गुंडागर्दी, अराजकता और भ्रस्टाचार बढ़ा है। आये दिन समाजवादी लोग कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करते है। मौजूदा हालात इस बात के सबूत है कि पिछले साढ़े चार साल में जो लूट-खसोट इन्होंने की, उसके बंटवारे के लिए आज पूरा समाजवादी कुनबा लड़ रहा है। और आने वाले विधान सभा चुनावों में प्रदेश की जनता भाजपा और सपा को सबक सिखाने का काम करेगी और बहन जी को 5वी बार मुख्यमंत्री बनाएगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष लाल सिंह गौतम, नरेश प्रधान, अजीत पाल पूर्व मंत्री, करतार सिंह नागर पूर्व मंत्री, जिला प्रभारी जीतेन्द्र जाटव, महिपाल सिंह, इलेक्शन कॉर्डिनेटर नोनू सरना, अविनाश यादव, लख्मी सिंह, विनोद गौतम, भीम सिंह प्रधान, दिनेश भाटी, ओमप्रकाश कश्यप, चौधरी जाकिर अली, राजू भाटी, ब्रह्मप्रकाश, अनस जावेद, रवि शर्मा, आज़ाद नूरानी, संजय पंडित, राजू यादव, धर्मपाल पहलवान, सुखवीर पहलवान, राणा मुख़र्जी, मनीष पंडित, कालू पंडित, मयंक गुप्ता, सुभाष सेन, सुशीला भारती, खुर्शीद बानो, वीणा शर्मा, रविन्द्र गुर्जर, नरेश गौतम, बेगराज गुर्जर, लाट साहब लोहिया, संतराम भारती, संतरपाल सहित हज़ारो लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.