BUILD FAIR ALLIANCE -COLLEGE STUDENT VISITORS SAYS WE COOULD LEARN A LOT FROM THE STALLS
GREATER NOIDA ROHIT SHARMA
आईपीए द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड बिल्डिंग सोल्यूशन सेक्टर के लिए दुनियां का अग्रणी व्यापार मेला आईएसएच इंडिया ने अपने लाॅच से आगाज करते हुए आज इंडिया एक्सपों सेंटर, ग्रेटर नोएडा से भारत में दस्तक दी है। आपको बता दे की यह दुनियां का सबसे बड़ा व्यापार मेला है, जिसकी शुरुआत भारत में मैसे फै्रकफर्ट इंडिया और इंडियन प्लबिंग एसोसिएशन ने मिलकर की है। आज पहले दिन पूरे देश व दुनियां से इस मेले में हिस्सा लिया। आज से शुरु हुआ आईएसएच इडिया का समापन 25 फरवरी 2017 को किया जाएगा। वही इस मेले में इंजीनियरींग छात्राओ का कहना है की जो हमने ज्यादातर सुनने को मिलता वही इस मेले दुवारा आज देखने को मिला है और इस मेले में हमे बहुत कुछ सिखने को मिला है ये मेला हर साल होना चाहिए
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.