नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस , 12 घायल , लगा जाम
Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बड़ा मामला सामने आया है , जहां एक प्रवाइवेट बस हादसे का शिकार हो गई । इस हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. कहा जा रहा है कि बस में 45 लोग सवार थे। जिनमें से 12 लोग घायल हो गए हैं , घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है , वहीं मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से बिहार के सीतामढ़ी जा रही थी। तभी बस अनियंत्रित होकर देर शाम को ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पलट गई।
बस पलटते ही यात्रियों के बीच चीखपुकार मच गई , मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया । कहा जा रहा है कि कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं बस का चालक मौके से फरार हो गया है । पुलिस उसकी तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बस में अधिकांश सवारी बिहार के रहने वाले सवार थे।
पुलिस का कहना है की बस को सड़क से किनारे कर दिया गया , नोएडा के डिप्टी एसपी श्वेताभ पांडेय ने कहा कि ये हादसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि युमना एक्सप्रेसवे पर लगातार बड़े हादसे देखने को मिलते है ।