कौंसिल ऑफ रॉयल रूट्स ने नेशनल लीडरशिप समिट का आयोजन डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में 23 अक्तूबर 2021 को किया । इस समिट का अहम विषय सकारात्मकता बनाए रखना और उसे बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम में बी.वी.जी ग्रुप के सीएमडी एच. आर. गायकवाड़ मौजूद रहे। उन्होंने कहा मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं पाजिटिविटी मूव्मेंट का हिस्सा बना हूं। जिसके संस्थापक डॉ ज्ञानेश्वर मुले जी है,जिन्हें पासपोर्ट मैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है।
टेन न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि
पाजिटिविटी एक ऐसी चीज है जो कि हर जगह होना बहुत जरूरी है। और हर किसी को इसे अपने साथ रखना चाहिए।
मैं स्वामी विवेकानंद जी को मानता हूं, उन्होंने ये कहा है
*जो कुछ भी तुम सोचते हो
चीजे ठीक उसी प्रकार से होती है* स्वामी जी की एक किताब है “मन और उसकी शक्ति”
इस किताब में पाजिटिविटी के बारे में लिखा गया है।
स्वामी जी ने एक बात कही है
एक विचार लो, उस विचार को अपना जीवन बनाओ। इसके बारे में सोचें, इसके सपने देखें, यही सफलता का मार्ग है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा मैं हमेशा सकारात्मक सोचता हूँ। इस कोरोना काल में लोगों ने नकारात्मक रूप से चोज़ो को सोचना शुरू कर दिया और चीज़े ठीक उसी तरह नकारात्मक रूप से होने लगी।
हमें सकारात्मक सोचना है, उसके बाद हमारे आस-पास की चीज़ें खुद ब खुद सकारात्मक होने लगेंगी और मूव्मेंट ऑफ पाजिटिविटी का जो कदम बढ़ाया गया है वो बहुत ही अच्छा है जो कि डॉ मुले सर् ने शुरू किया है मैं उनको इसके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.