c – वैरिफिकेशन कॉल के बहाने लगाया 80 हजार का चूना – पीडि़त ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

Galgotias Ad

गे्रटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-36 में रहने वाले सपा नेता को बैंक से वैरिफिकेशन के लिए एक महिला का कॉल आया था। वह उसके बहकावे में आ गए। पीडि़त ने उसे अपने के्र डेबिट कार्ड का पिन नंबर बता दिए। उसके महज 10 मिनट के भीतर उनके एकाउंट से 80 हजार रूपये छुमंतर हो गए। आरोपी ने पीडि़त के क्रेडिट कार्ड से बिजली के बिल का भुगतान किया है। पीडि़त को इसकी जानकारी बैंक से आए फोन कॉल के जरिए पता चला। पीडि़त ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,पीडि़त अजय नागर कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-36 स्थित एफ -205 में परिवार समेत रहते है। पीडि़त ने बताया कि, बीते 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे के आस पास बैंक से वैरिफिकेशन कॉल आया था। उसने बताया कि वह, एक्सिस बैंक से नेहा बोल रही है। साथ ही उसने यह भी बताया कि वह लंबे अरसे से एक ही पिन नंबर यूज कर रहे है। ऐसे में उनके को हैंक किया जा सकता है। पीडि़त ने फौरन पिन नंबर बदलने के लिए अपने क्र डिट कार्ड का नंबर महिला को बता दिया। उसके दस मीनट के भीतर ही उनके के्र डिट कार्ड से दिल्ली के दो जगहों से बिजली के चार बिलों का भुगतान कर डाया। मामले की जानकारी पीडि़त को बैंक से आए एसएमएस और फोन कॉल से हुई। घटना का पता चलते ही पीडि़त के होश उड़ गए। उन्होंने बैंक में फोन कर फौरन अपने के्र डिट कार्ड को ब्लॉक करा दिया। साथ ही उन्होंने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच साईबर सेल को सौंपी गई है। अभी तक की पुलिस जांच से पता चला है कि, आरोपी ने पीडि़त के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर उससे दिल्ली के दो अलग अलग जगहों से बिजली के बिल का भुगतान किया है। पुलिस आरोपी के बेहद करीब पहुंच गई। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Comments are closed.