13 जनवरी 2015 को वैलाना मंे ऑखों का कैम्प लगेगा

उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम वैलाना जिला बुलन्दशहर में ऑखों के कैम्प का आयोजन धमार्थ जन सेवा समिति ग्राम वैलाना जिला बुुलन्दशहर में कृष्णा हॉस्पिटल एवम् जच्चा बच्चा केन्द्र दनकौर एवम् भारद्वाज ऑपटिकल्स, दनकौर रेलवे स्टेशन बैनर तले किया जायेगा। शिविर स्थान की दूरी –
1. दनकौर से झाझर मार्ग 10कि0मी0
2. बुलन्दशहर में रबूपूरा अड्डा से 30कि0मी0
3. सिकन्द्राबाद में वैर अड्डा से 25 कि0मी0
4. झाझर से 6कि0मी0
5. श्रबुपूरा से 7कि0मी0
6. दनकौर रेलवे स्टेशन से 20कि0मी0
7. वैर रेलवे स्टेशन से 11कि0मी0
8. चांगौली मोड़ से 5कि0मी0
9. परीचौक ग्रेटर नोएडा से 25कि0मी0

कैम्प में ऑखों की जॉच व ऑपरेशन फ्री किये जायेगें। ऑख की दवाई भी फ्री रोगियों को दी जायेगी। समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेन्द्र सिंह भाटी ने कैम्प में अधिक से अधिक लोगों को हिस्सा लेने की अपील की गई है, ताकि उनको अधिक निःशुल्क लाभ मिल सकें। इसके आयोजन का मतलब है कि लोगों की अधिक सेवा की जा सकें।
आपका सेवक
भूपेन्द्र सिंह अध्यक्ष
झाझर रोड़ दनकौर
गौतमबुद्धनगर 203201
मो0- 09758324147


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.