नोएडा ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट से जुड़े कार्यों के लिए, सीईओ अरुणवीर सिंह ने किया 10 सदस्यों की टीम का गठन।
Abhishek Sharma
Greater Noida (08/12/18) : यमुना प्राधिकरण ने नोएडा ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट से जुड़े कार्यों के लिए प्रकोष्ठ का गठन किया है। इसमें एसीईओ के अलावा दो ओएसडी व चार महाप्रबंधक समेत 10 अधिकारियों को शामिल किया गया है।
सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि “ये प्रकोष्ठ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के कार्यों का निपटाएगा”।
दरअसल, नियाल का गठन हो गया है। लेकिन नियुक्तियां नहीं हुई हैं। इसके चलते काम प्रभावित हो रहा है।
इसको लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने एक प्रकोष्ठ का गठन किया है। जिससे कि नियाल के कामों को समय पर पूरा किया जा सके।
प्रकोष्ठ में एसीईओ शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी ए के तिवारी, ओएसडी वी के गुप्ता, जीएम प्रोजेक्ट के के सिंह, जीएम कार्मिक शुभ्रा सिंह, जीएम प्लानिंग मीना भार्गव, जीएम वित्त आनंद प्रताप सिंह, विधि अधिकारी ज्ञान चंद, सीईओ के पी.एस. नंद किशोर सुंदरियाल, प्रबंधक प्रेम सिंह व वैयक्तिक सहायक सुनील चंद्र शामिल हैं।