नोएडा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अपर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, जताई चिंता

ABHISHEK SHARMA

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद बृहस्पतिवार को सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में नए बिस्तर बढ़ाने के साथ जरूरी मेडिकल स्टाफ की समीक्षा करने पहुंचे। वह आज सुबह तक़रीबन 11 बजे कोविड अस्पताल पहुंचे।

Galgotias Ad

इसके बाद उन्होंने सेक्टर-59 स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए बैठक की। बैठक में डीएम सुहास एलवाई, सीएमओ दीपक ओहरी समेत तमाम आला आधिकारी उपस्थित रहे।

अपर मुख्य सचिव ने जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक शासन को आशंका है कि ठंड में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ सकता हैं। जिससे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस व सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ेगी।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सरकारी अस्पताल में ऐसे मरीजों के साथ कोरोना के मरीजों के इलाज की उपयुक्त व्यवस्था की जाए। कोविड अस्पताल में बाकी बचे बेड भी जल्द स्थापित किए जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.