नोएडा में बच्चा चोर की लोगों ने की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

ABHISHEK SHARMA/ JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा (02/08/2019) के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा और खंभे में बांधकर चोर की पिटाई की। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगो ने पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया जो शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।



वहीं इस मामले में सीओ श्वेताभ पांडे का कहना है कि खंभे में बांधकर जिस युवक को महिलाएं पीट रही है वो युवक इस महिला का बच्चा चुरा कर भाग रहा था। जिसे लोगो ने पकड़ जिया और पहले खुद पीटा फिर पुलिस को बुला कर उनके हवाले कर दिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान आमिर के रूप में हुई है जिसके खिलाफ FIR दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

1-8-2019 को वादी प्रमोद कुमार पुत्र कुवरपाल सिह नि0 म0न0 693/21 सदरपुर कालोनी सैक्टर 45 नोएडा ने थाना आकर एक लिखित सूचना दी की मेरी पत्नी सैक्टर 44 छलैरा पार्क के पास ठेला लगाती है। वहाँ मेरा पुत्र रचित उम्र 03 वर्ष खेल रहा था।

आमिर पुत्र मस्कूल नि0 गली न0-1 ग्राम छलैरा नोएडा थाना सैक्टर 39 नोएडा मेरे बेटे रचित उम्र 03 वर्ष को अगवाह कर लेकर भाग रहा था तो पार्क मे मौजूद लोगो ने शोर मचाया और आमिर को पकड लिया । आमिर को मैं जनता की मदद से थाने लेकर आया हूँ। इस सूचना पर थाना सैक्टर 39 नोएडा पर मु0अ0स0 779/19 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.