नोएडा : बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही , 20 लोग गिरफ्तार 

Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha

उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और धुंध को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बड़े स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं | जिसके बाद सभी जिलाधिकारी अपने जिले में लगातार कार्यवाही कर रहे है | आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायु प्रदूषण की खराब स्थिति वाले शहरों को लेकर संबंधित कमिश्नर और डीएम को निर्देश दिए हैं कि पराली जलाना, कूड़ा जलाना, निर्माण कार्यों से होने वाले वायु प्रदूषण, विद्युत आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जनरेटरों के प्रयोग अंकुश लगाएं |

जिसके बाद नोएडा में प्रदूषण फैला रही वेव सिटी निर्माणधीन साइट पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी की हैं , जिसमें 20 लोग गिरफ्तार किये गए हैं | यह छापेमारी निर्माणधीन साइट पर चल रहे क्रैशर पर हुई हैं, क्योंकि प्रशासन यह साफ कर दिया था कि 15 सिंतबर के बाद से किसी भी तरह का निर्माण का काम नहीं होना चाहिए , ताकि प्रदूषण न बढ़ सके।

फिर इसके बाबजूद नोएडा में एक निर्माणधीन साइट पर क्रैशर मशीन चलाई जा रही थी , जिसमें एनजीटी के नियमो की अवहेलना भी की जा रही थी | जिसको लेकर नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रदूषण विभाग व पुलिस के साथ मिलकर निर्माणधीन साइट पर छापेमारी कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि वेव सिटी निर्माणधीन साइट पर क्रैशर मशीन चलाई जा रही थी , जिसकी वजह से प्रदूषण बढ़ रहा हैं , वहीं सभी को यह बता दिया गया था कि 15 सिंतबर के बाद से कोई भी निर्माम कार्य नहीं कर सकता |

लेकिन बावजूद इस साइट पर निर्माण का कार्य हो रहा था , जिस कारण यह छापेमारी की गई है | जिसमें 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई हैं , साथ ही मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही भी की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.