मुंबई में भिवंडी तालुका के सरवली एमआईडीसी क्षेत्र में, कपिल रेयन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (कपड़ा ड्राई फैक्ट्री) में भयानक आग लग गई जिसमें करोड़ों का माल जल कर निस्तेनाबूद हो गया।
यह वीभत्सात्मक आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि देखते ही देखते अचानक ही आग तेजी से धधक उठी और फिर आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में कराण करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि जिस समय यह आग लगी उस समय 30 से 40 श्रमिक फैक्ट्री के अन्दर काम कर रहे थे, किंतु जब उन्हें आग लगने का आभास हुआ तो सभी कर्मचारी सुरक्षित फैक्ट्री से बाहर निकल आए, अच्छी बात ये है कि इतने बड़े हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ सभी कर्मचारी सुरक्षित बच गए।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कुल 6 गाड़ियां तेजी से घटना स्थल पर पहुंची और आग से निपटने के लिए
ठाणे और MIDC के फायर ट्रकों से भी मदद मांगी तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के चल्ते पूरे इलाके में धुएं का गुबार बना रहा।
जानकारी के मुताबिक जिस समय यह आग लगी फैक्ट्री में
कच्चा माल, तैयार कपड़े और यार्न का एक बेहद बड़ा स्टॉक रखा हुआ था। फिलहाल सभी कपड़े और कच्चा माल आग की चपेट में आ चुका है।