महिलाओं के सम्मान तथा उनकी षिक्षा से समाज की उन्नति का मार्ग प्रषस्त होता हैःडीएम
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि यदि हमें समाज का सर्वांगीण विकास को और अधिक आगे बढाना है तो हम सभी को मिलकर महिलाओं के सम्मान एवं उनकी षिक्षा पर विषेष ध्यान देना होगा तभी हमें इस क्षेत्र में अधिक सफलता मिल सकती है। अतः समाज के गणमान्य व्यक्तियों को महिलाओं के सम्मान उनकी षिक्षा एवं उनके सषक्तिकरण पर विषेष बल देना चाहिये ताकि भारत देष और अधिक तरक्की की ओर अग्रसर हो सके। श्री सिंह फेस-2 नोएडा में जिला प्रोबेषन अधिकारी कार्यालय के प्रागंण में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढाओं कार्यक्रम के तहत संवाद यात्रा के समापन्न अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि आज विकास के इस युग में समाज में कन्याभ्रूण को समाप्त किया जा रहा है जिससे एक विकट समस्या उत्पन्न हो रही है कुछ क्षेत्र में 1000 पर मात्र 850 महिलायें है इस विषय पर गहनता के साथ विचार करना होगा और समाज में आ रही इस विकृति को जड़ से समाप्त करने के लिये एक जागरूकता लाकर इसे रोकना होगा। उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेष महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से जनपद में महिला पुरूष लिंगानुपात कम होने के फलस्वरूप ही बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम के तहत ब्लाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में संवाद यात्रा निकाली गयी है इसका यही मूल उद्देष्य है कि महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में पे्ररित किया जाये और समाज में आ रही कन्याभ्रूण समाप्त कराने की पृथा पर पूर्णतः रोक लगायी जाये। उन्होनें इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रदेष सरकार के द्वारा महिला सषक्ति करण के लिये अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है इस योजनाओं का भरपूर लाभ ग्रामीण जनता तक पहुॅचाने की कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा की जाये और महिलाओं के सम्मान के लिये तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूता लाने के लिये भी निरन्तर प्रयास किये जाये। जिलाधिकारी द्वारा इस मौके पर उषा रानी, कमला, सुखी देवी, सुमन एवं उर्मिला देवी को भी सम्मानित किया गया इन महिलाओं के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान एवं उन्हें जागरूक करने के विषेष प्रयास किये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार अन्य जागरूक महिलाओं को भी आगे आकर कार्य करना होगा जिससे समाज की समस्त महिलाओं को पूर्ण सम्मान एवं उनकी षिक्षा की ओर अग्रसर हो सकें। संवाद यात्रा समापन के अवसर पर साॅस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जिनके माध्यम से महिला सषक्तिकरण की दिषा में विषेष संदेष दिया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी माखनलाल गुप्ता, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी मनोज वर्मा, जिला प्रोबेषन अधिकारी एस निरंजन, प्रिया वर्मा जिला समन्यवक बेटी बचाओ बेटी पढाओं अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं आॅगनवाडी कार्यकत्री एवं एएनएम भी मौजूद थी।-राकेष चैहान जिला सूचना अधिकारी। श्