कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को ठहराया बिगड़ती अर्थव्यवस्था के लिए जिम्मेदार
Lokesh Goswami | Rohit Sharma
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी अपने तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है. जहां विपक्ष दावा कर रहा है कि नोटबंदी इसके लिए जिम्मेदार है, वहीं आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जीडीपी में दर्ज हुई गिरावट का असली गुनहगार जीएसटी को लागू किए जानें की प्रक्रिया में एक पेंचीदा नियम है. जीएसटी कानून के तहत देश में 1 जुलाई 2017 से पहले निर्मित किसी उत्पाद पर कारोबारियों को टैक्स में कोई रियायत नहीं मिलेगी. इसी नियम के तहत देश में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार सुस्त पड़ी और पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़ों को नुकसान पहुंचा है.
काले धन और नोटबंदी को लेकर चल रही गरमा गरम बहस के बीच सरकार ने जब इस वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों का ऐलान किया तो ठीक वही हुआ जिसका सबको डर था. भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ने की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. अप्रैल से लेकर जून तक की तिमाही के लिए जीडीपी घटकर 5.7 फ़ीसदी रह गई है. विकास की रफ्तार को झटका कैसे लगा इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले साल इसी तिमाही में जीडीपी बढ़ने की रफ्तार 7.9 फीसदी थी. मोदी सरकार के लिए यह चिंता की बात जरूर होगी यह लगातार तीसरी ऐसी तिमाही रही जिसमें जीडीपी कम हो गई है. पिछली तिमाही में जीडीपी 6.1. फीसदी थी.
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने जीडीपी की गिरावट को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की देश वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक प्रचारकशास्त्र और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अर्थशास्त्र है |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.