शेयर बाजार में भारी गिरावट पर कांग्रेस का तंज ,  कहा- देश की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस से ग्रस्त

ROHIT SHARMA / AMAN KUMAR

कोरोना के कहर ने मार्केट को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है | आपको बता दे कि शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा और सेंसेक्स में 3100 अंक तक की गिरावट दर्ज की गयी |

वहीं कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने शेयर बाजार में भारी गिरावट को लेकर आरोप लगाया कि देश की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस से ग्रस्त है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौन हैं |

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि संसद का सत्र चल रहा है और ऐसे में प्रधानमंत्री को अर्थव्यवस्था की स्थिति पर जवाब देना चाहिए |

उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘आजाद भारत में आज शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई | निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए , इसका सबसे ज्यादा नुकसान नौकरीपेशा लोगों और छोटे निवेशकों को हुआ है |

सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘भारत की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस से ग्रस्त है, लेकिन प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मौन धारण किए हुए हैं.’ उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 35 डॉलर के नीचे आ गई है, लेकिन देश में पेट्रोल 70 और डीजल 65 रुपये लीटर बिक रहा है |

भारतीय स्टेट बैंक के बचत खातों पर ब्याज में कटौती का उल्लेख करते हुए उन्होंने दावा किया, ‘यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि येस बैंक में पैसा लगाया जा सके. सरकार के पूंजीपति मित्रों ने येस बैंक के कर्ज पर ब्याज नहीं दिया और अब आम लोगों से पैसा वसूला जा रहा है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.