केदारनाथ में दिए मोदी के भाषण पर भड़की कांग्रेस, कहा बाबा की तरफ पीठ कर झूट बोल आए प्रधानमंत्री
ROHIT SHARMA
NEW DELHI : केदारनाथ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों का कांग्रेस ने पलटवार किया | कांग्रेस के प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने आज प्रेस वार्ता करते हुए मोदी पर पलटवार किया | खुद को बाबा का बेटा बोलने वाले देश के प्रधानमंत्री बाबा की तरफ पीठ करके बोल रहे थे | आरपीएन सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री ने जो केदारनाथ में आज भाषण दिया है वो बिलकुल झूठ है | केदारनाथ में आई आपदा के लिए कांग्रेस पार्टी ने 8 हज़ार करोड़ का फण्ड रिलीज किया था जिसमे सिर्फ 2200 करोड़ रूपये वहाँ पहुँचा |
लेकिन अफ़सोस की बात यह है की जब से बीजेपी सरकार आयी है केदारनाथ के पुर्ननिर्माण के लिए जो वाकी का फण्ड रुक गया था वो रिलीज नहीं किया गया | साथ ही नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था की जब यहां पर आपदा आई थी तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था और यहां के पुनर्निर्माण करने की अपील की थी. तब यहां के मुख्यमंत्री ने बैठक में हां कर दी थी, लेकिन थोड़ी देर में दिल्ली की राजनीति में तूफान आ गया था. और दिल्ली के दबाव के कारण उत्तराखंड सरकार ने गुजरात की मदद लेने से मना कर दिया | वही इस भाषण का पलटवार करते हुए आरपीएन सिंह ने कहा की जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे और जब केदारनाथ में आपदा आयी थी तो उन्होंने कोई भी उत्तराखंड सरकार को मदद करने के लिए लिखित में नहीं दिया |