राफेल डील पर भाजपा का पलटवार , देश में रक्षा उपकरणों का उत्पादन रोकना चाहती है कांग्रेस

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– राफेल डील को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है | बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा नकारात्मक राजनीति की है और देश को पीछे धकेला है |

कांग्रेस ने हमेशा राफेल सौदे को लेकर हवाई आरोप लगाए हैं , जबकि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और फ्रांस सरकार ने इसे गलत साबित किया है | इसके बावजूद बार-बार ऐसे बेबुनियाद आरोप कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे हैं , क्योंकि कांग्रेस का नकारात्मक दृष्टिकोण है |

साथ ही सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज तक कांग्रेस पार्टी ने देश के अंदर डिफेंस प्रोडक्शन नहीं होने दिया , क्योंकि कांग्रेस चाहती थी कि बाहर से खरीद होती रहे और उनकी डील चलती रहे | उनका कहना है कि आज जो कार्य बीजेपी सरकार कर रही है उसको कांग्रेस ने कभी नहीं किया , हमारी सरकार ने डिफेंस प्रोडक्शन किया | हमने कभी भी कांग्रेस पर बोफोर्स में आरोप नहीं लगाए और न ही अगस्ता डील में आरोप लगाया | उन्हीं की पार्टी में रहे नेताओं ने ही इन डील पर सवाल उठाए | वीपी सिंह ने बोफोर्स का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पर आरोप लगाए थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.