नई दिल्ली :– किसानों की मांग को लेकर आज भारत बंद आह्वान का व्यापारियों ने समर्थन नहीं किया । आज दिल्ली समेत नोएडा में सभी बाजार खुले हुए है। व्यापारियों ने भारत बंद से अपने को दूर रखते हुए दुकाने खोली हैं |
टेन न्यूज़ से बात करते हुए व्यापारियों ने कहा की व्यापारियों के हड़ताल में कभी किसान शामिल नहीं हुए हैं। ऐसे में हम उनका नैतिक रूप से समर्थन करते हैं, मगर उनकी हड़ताल में शामिल नहीं हुए । उन्होंने कहा की व्यापारी संगठन द्वारा भारत बंद को लेकर हमे कोई निर्देश नहीं आया है। ऐसे में समर्थन करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। सभी बाजार खुले हुए है।
व्यापारियों ने कहा की यूं भी वर्तमान समय में व्यापारी वर्ग काफी संकट से गुजर रहा है। ऐसे में हम अपनी स्थिति सुधारने के लिए किसी भी हड़ताल से अपने को दूर ही रख रहे है।उनका कहना है कि ना तो ऊपर से इस भारत बंद को लेकर से कोई निर्देश मिला और ना ही इस समय व्यापारी अपना प्रतिष्ठान बंद करने की स्थिति में हैं। वैसे ही कोरोना में हमारा व्यापार चौपट हो चुका है। इसे अब और हानि नहीं पहुंचायी जा सकती। यूं भी बाजार बंद नहीं किया जा सकता।
लोगों के यहां शादी-विवाह पड़ा है, बाजार बंद होने पर वह कहां जाएंगे। इस समय कोरोना को संकट चल रहा है। देश में हर तरफ मंदी का दौर है। ऐसे में हड़ताल का कोई औचित्य नहीं बनता। व्यापारी चौबीस घंटे मेहनत करता है, तब जाकर उसके परिवार और उससे जुड़े कमर्चारियों का परिवार चलता है। ऐसे में कोरोना संकट में हम तीन महीने अपना प्रतिष्ठान बंद कर जिस संकट के दौर से गुजरे हैं, उससे उबरने में महीनों गुजर जाएंगे।
ऐसे में हम किसी भी हालत में भारत बंद के समर्थन की स्थिति में नहीं हैं। किसानों की जो जायज मांग है, सरकार उस पर गंभीरता से विचार करे। किसानों की मांग के समर्थन में भारत बंद का व्यपारियों की तरफ से समर्थन नहीं है। देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत बंद का औचित्य समझ से परे है। सभी बाजार और दुकानें आज खुली हुई है ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.