गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढकर हुई 404

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

जनपद गौतम गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। इससे पहली लिस्ट में कंटेनमेंट जोन की संख्या 384 थी। लेकिन अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 404 हो गयी है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए, जहां- जहां से मरीज पाए जा रहे हैं, उन जगहों को निषेध क्षेत्र घोषित करके वहां पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेनिटाइजेशन आदि का कार्य कर रहा है।

उन्होंने बताया कि आज निषेध जोन की सूची जारी की गई है। जिसके तहत श्रेणी -1 में 382 जगह चिन्हित की गई हैं। जिन्हें निषिद्ध क्षेत्र घोषित करके वहां पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि कैटेगरी- दो में गौतमबुद्ध नगर में 22 जगह चिन्हित की गई हैं। वहां पर जिला प्रशासन द्वारा सीलिंग की कार्रवाई कर सेनिटाइजेशन आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.