ग्रेटर नोएडा में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बीती शाम यहां एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के सिर में गोली मारी गई है। हत्या की सनसनीखेज वारदात ईकोटेक-प्रथम थाना इलाके की है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को ईकोटेक- प्रथम थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को ठेकेदार हेमचंद (33) का शव मिला।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता कि पैसे के लेन-देन को लेकर किसी विवाद के कारण उसकी कथित रूप से हत्या की गई। उन्होंने बताया कि हेमचंद के सिर में गोली लगी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यापार में हेमचंद के साथी धर्मी सहित दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक के आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।