राहत की बात : दिल्ली में ज्यादा जाँच होने के बावजूद कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार पर लगा ब्रेक , 82 की मौत 

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार पर कुछ ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है , दिल्ली में 24 के अंदर 79 हज़ार कोरोना टेस्ट किए गए जो देशभर में अब तक का रिकॉर्ड है , इसमें से आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या 36000 के पार है |

 

इस बीच राहत की खबर है कि दिल्ली में एक दिन में 4 हजार से कम कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं | आपको बता दे की पहले के समय में अगर जाँच ज्यादा होती थी तो संक्रमण की संख्या एक दिन में 8 हज़ार से ज्यादा होती थी , लेकिन 24 घंटे के अंदर संक्रमण की संख्या नहीं बड़ी |

 

खासबात यह है की दिल्ली में एंटीजन टेस्ट के मुकाबले आरटी-पीसीआर जांच अधिक हो रही हैं। इसके बाद भी नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जो राजधानी के लोगों के लिए राहत की बात है।

 

24 घंटे में 3944 नए मामले सामने आए। जबकि 82 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 5329 कोरोना के मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए।

 

दिल्ली में पहली बार रिकवरी रेट 93% के पार पहुंचा है. दिल्ली में रिकवरी रेट 93.14% दर्ज रिकॉर्ड किया गया है. जबकि डेथ रेट 1.62% दर्ज किया गया है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,78,324 पहुंच चुका है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.