Big Breaking : गौतमबुद्धनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार के पार, आज मिले 247 संक्रमित
ABHISHEK SHARMA
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार तेजी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना का संक्रमण सितंबर माह में तेजी से पैर पसार रहा है। यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। आज जिले में कोरोना के मरीजों ने दोहरा शतक लगाया है।
गौतमबुद्धनगर में मंगलवार को कोरोना के 247 नए मामले सामने आए हैं। जिले में मरीजों का आंकडा 14 हजार के पार पहुंच गया है। जबकि बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं। यहां मरीजों की मौत का आंकड़ा 56 पर पहुंच गया है।
शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 247 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में यहां 158 मरीज डिस्चार्ज हुए है। जबकि जिलें 56 लोगों ने कोरोना महामारी से अब तक दम तोड दिया है।
उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में सातवें स्थान पर है। यहां मरीजों का कुल आंकड़ा 14,163 हो गया है। जिले में अब तक 12,673 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1434 है।