यूपी में 8,888 हुए कोरोना संक्रमित, सीएम योगी ने स्वास्थय विभाग को सौंपा अपना सरकारी हेलिकॉप्टर

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

आज अनलॉक फेज-1 का चौथा दिन है। राज्य में राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे के भीतर 141 नए केस सामने आए। इसके पहले लगातार दो दिन से 300 से ज्यादा कोरोना केस मिल रहे थे। इन नए केसों में 62 प्रवासी श्रमिक हैं।

अब तक 2466 प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 8888 पहुंच चुका है। इनमें से 3383 एक्टिव मरीज हैं। उधर, मरने वालों का आंकड़ा 248 हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की लड़ाई में अपना सरकारी हेलिकॉप्टर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। ताकि गोवा से कम समय में टेस्टिंग किट (ट्रू-नेट मशीनें) मंगाई जा सकें और उन्हें जिलों को भेजा जा सके।

यह हेलिकॉप्टर 9 जून को मशीनों की एक खेप लेने गोवा जाएगा। लॉकडाउन के कारण जब ट्रेनें चलना बंद हो गई थीं, उस समय देश के दूसरे राज्य से कोरोना की जांच किट प्रदेश में लाना एक बड़ी समस्या थी। तब मुख्यमंत्री ने 7 अप्रैल को अपना सरकारी हेलिकॉप्टर बेंगलुरु भेजा था। वहां से 150 ए स्टार फॉर्टिट्यूड किट-2.0 मंगवाई गई थीं।

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। वे प्रदेश सरकार में चिकित्सा, शिक्षा औरवित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री हैं। दरअसल, वे बीते सोमवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज के जिस इमरजेंसी वार्ड में मरीजों से मिले थे, उनमें से 6 मरीज कोरोना संक्रमित मिले।

बुधवार को वे विधानभवन स्थित कार्यालय कक्ष में काम निपटाने गए थे, तभी उन्हें ये जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने कार्यालय छोड़ दिया और कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत क्वारैंटाइन हो गए। 5 जून को उनकी जांच की जाएगी। रिपोर्ट मिलने तक वे घर पर ही रहेंगे।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी मार्च माह में क्वारैंटाइन हुए थे। वे कोरोना संक्रमित मिली बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के साथ एक पार्टी में शामिल हुए थे। हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.