ग्रेटर नोएडा : पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड, 25-25 हजार के दो इनामी गिरफ्तार
Abhishek Sharma
ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ में दो इनामी वांछित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से 25000 का एक इनामी बदमाश घायल हो गया, तो वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है।
गिरफ्तार बदमाश बाइक लूट के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहा उसका इलाज चल रहा है।
जारचा थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली की, कुछ इनामी बदमाश क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए चेकिंग अभियान शुरू किया।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार संदिग्ध आनंदपुर गांव की नहर की तरफ गए हैं। इस सूचना पर पुलिस ने नहर पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। तभी कुछ देर बाद पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को आते देखा।
पुलिस ने जब इन दोनों को रोकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर ही फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में 25000 के नामी बदमाश सोनू के पैर में पुलिस की गोली लग गई।
वहीं दूसरा बदमाश मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन कॉम्बिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दूसरे इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया।
 
			 
											