सुशासन दिवस पर नोएडा लोक मंच ने 30 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
Ten News Network
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है। दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित होने वालों और जान गंवाने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। भारत समेत तमाम देशों में लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं। वहीं कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से लड़ रहे हैं। कुछ ने तो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस युद्ध में जान तक न्योछावर कर दी है।
नोएडा के कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स ने अपने प्रयासो से नोएडावासियो की इस महामारी से रक्षा की। ऐसे कोरोना योद्धाओं को नोएडा लोकमंच ने सम्मानित करने के लिए ‘कोरोना योद्धा सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन नोएडा के सेक्टर 15 स्थित नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में सुशासन दिवस पर किया गया।
नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित एक सादे सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा, स्थानीय विधायक पंकज सिंह और नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण मिश्रा, जिम्स के निदेशक बिग्रेडियर राकेश गुप्ता, एसके त्रिपाठी, सीएमओ रेणु अग्रवाल, एसीएमओ नेपाल सिंह ने नोएडा के कोरोना के 30 फ्रंट लाइन वारियर्स को सम्मानित किया।
30 फ्रंट लाइन वारियर्स में से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से 3, सरकारी और कोविड़ अस्पताल से 8, नोएडा से एक डॉक्टर, सात पुलिसकर्मी, जीआईएमएस से 3, नोएडा अथॉरिटी से 7, अंतिम निवास से 2 को शाल और मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना काल में अपनी परवाह न करते हुए निरंतर कार्य कर रहे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, नोएडा अथॉरिटी सहित अन्य लोगों का सम्मान एक सरहनीय कदम है। कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से लड़ रहे हैं, जिसमें हमे कोरोना गाइडलाइन का पालन कर सहयोग करना चाहिये।
प्रधानमंत्री ने भी कहा की ज़ब तक, दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। उन्होने कहा कि कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों से बाहर मास्क लगाकर ही निकलें। साथ ही बार-बार हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोते रहें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। बाजारों में या किसी समारोह में जाएं तो सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना नहीं भूलें।
नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि सम्मान समारोह में डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। हमारा मुख्य उद्देश्य कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाना है। उन्होने कहा कि आज मात्र सरकारी कर्मचारियों का सम्मान हो रहा है जबकि सच बात यह है कि नोएडा के सैकड़ों सामाजिक संस्थाओं के साथियों ने भी बहुत अपना योगदान दिया है लेकिन इनकी संख्या इतनी ज्यादा हो रही थी, इसी कारण हमने तय किया है आगे भी कोरोना योद्धाओं सम्मान समारोह का आयोजन करेंगे।
इस अवसर कर्नल वीएम थापर एवं बजरंगी तोमर भी उपस्थित्त थे। सम्मारोह में मंच संचालन आरएन श्रीवास्तव और अतुल चौधरी ने किया। सम्मारोह के सफल आयोजन में मुकुल बाजपेई, अभिराम मिश्रा, जितेंदर शर्मा, इंद्रा चौधरी, नीरज भटनागर ने भी अपना योगदान दिया।