गांवो की मूलभूत सुविधाओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किया प्रदर्शन
ABHISHEK SHARMA
ग्रेटर नोएडा : कहने को तो ग्रेटर नोएडा विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। परन्तु जमीनी हक़ीकत कुछ और ही है। यहां अधिकारियों की हीलाहवाली से ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत आने वाले गांवों का बुरा हाल है।
जिसके सम्बन्ध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन करके कोर कमेटी सदस्य संजय भैया के नेतृत्व में जुनेदपुर, नवादा, झालड़ा, कनारसी, तुगलपुर आदि गांवों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन मुख्य कार्यपालक के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रबंधक बी.पी.सिंह को सौपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ.प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत आने वाले कई गांवों की समस्याओं को लेकर आज संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके मुख्य कार्यपालक के नाम ज्ञापन प्रबंधक बी.पी.सिंह को सौपा।
प्रवीण भारतीय ने बताया कि जुनेदपुर गांव में बाल्मीकि समाज के शमशान घाट की चारदीवारी व रास्ते की समस्या, झालड़ा गांव में शमशान घाट व रास्ते का जीर्णोद्धार, नवादा गांव में ग्रीन वेली पब्लिक स्कूल के रास्ते की समस्या, कनारसी गांव में आरसीसी रोड़ की समस्या, अमरपुर गांव में तालाब की सफाई, चुहड़पुर खादर में खेल का मैदान , ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 2 की मूलभूत समस्याओ व तुगलपुर गांव में नालियों की सफाई व सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग के साथ खेलकूद का मैदान व बरातघर की बनवाने की मांग की।
प्रवीण भारतीय ने बताया कि पत्र के माध्यम से जल्द से जल्द इन समस्याओं के निदान की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निवारण नही किया गया तो संगठन आंदोलन करेगा।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.