नोएडा की झुग्गियों से गिरफ्तार दंपति के पास बरामद हुए 45 लाख के ड्रग्स
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS ( 27/02/18)
नोएडा : पुलिस ने सेक्टर 8 ,9 की झुगियो में छापा मारकर मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले दम्पति को मोके से गिरफ्तार किया साथ इनके पास से 650 स्मैक की पुड़िया बरामद की , मामला थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 9 का है। पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी लगी है |पुलिस को इन आरोपियों की काफी दिनों से तलाश थी, कि यह पति पत्नी दिल्ली से मादक पदार्थ लाकर यहां बेचते थे
पुलिस जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की एक दम्पति जोड़ा दिल्ली से मादक पदार्थ लाकर नॉएडा में बेचने आ रहे है। पुलिस ने जाल बिछाकर 700 स्मैक की पुड़िया लेकर बेचने जा रहे दम्पति को मौके से गिरफ्तार किया साथ ही दोनों के कब्जे से इसमें की 700स्मैक की पुडिया बरामद की गई है | जिसकी कीमत अंतर रास्ट्रीय कीमत तक़रीबन 40 से 45 लाख रूपय बताई जा रही है | दोनों आरोपियों सिकंदर और उसकी पत्नी पर लग भग 25 मुकदमे दर्ज है पुलिस ने इससे पहले भी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है |