पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा के खिलाफ सीपीआईएम ने किया दिल्ली में प्रदर्शन, मांगा ममता बनर्जी का इस्तीफा

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :

Galgotias Ad

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के खिलाफ आज सीपीआईएम के नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली ने प्रदर्शन किया | आपको बता दे की 14 मई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई , जिसमे 12 लोगों की मौत हुई थी | 

वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामों के प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद कई इलाकों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ , जिसमे  3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए | जिसको देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुखिया के खिलाफ सीपीआईएम द्धारा प्रदर्शन किया गया | वही इस प्रदर्शन में शामिल हुई सीपीआईएम की नेता बृंदा करात का कहना है की जिस तरिके से पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा से  लोकतंत्र का पूरा विनाश हो गया है | साथ ही मतदान के दौरान भारी हिंसा को देखते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है ।  उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ‘बेशर्म’ सरकार है ,  वो लोकतंत्र में यकीन नहीं रखती। वही हिंसा को लेकर  सीपीआईएम की नेता बृंदा करात ने  पश्चिम बंगाल मुखिया ममता बनर्जी का इस्तीफा भी माँगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.