सदर बाजार पटाखा व्यापारियों ने किया बंदी का विरोध, आर्थिक नुकसान की कौन लेगा जिम्मेदारी
Lokesh Goswami | Rohit Sharma New Delhi :
दिल्ली NCR में 31 अक्टूबर तक पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट ने बैन लगा दिया दिया है.इस मामले पर दिल्ली के सदर बाजार के पटाखा व्यापारी खासे नाराज दिखाई दे रहे है.सदर बाजार दिल्ली की थोक मार्किट है और दिवाली के समय पर यंहा बड़ी मात्रा में पटाखों की बिक्री की जाती है दिल्ली पुलिस ने इस बार दिवाली से पहले लगभग 50 व्यापारियों को पटाखे बेचने के लाइसेंस जारी किये थे जिसके बाद से व्यापारियों ने त्यौहार को देखते हुए माल खरीद लिया था अब इन व्यापारियों को समझ नई आ रहा है की अब ये इन पटाखों का करे तो क्या करे.
आज दिल्ली पुलिस भी इनकी दुकाने बंद करने पंहुची थी जिसके बाद से इन्होने प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया है इनका कहना है की सरकार की और से पहले से ही GST और नोटबंदी की वजह से काम नहीं है ऐसे में अगर इन्हे पटाखे भी नहीं बेचने दिए गए तो ये लोग सड़को पर आ जायेंगे