CRICKETER PARVINDER AWANA TO FETCH GANGA WATER FOR LORD SHIVA TEMPLE IN NOIDA

दिनांक 29-07-2016 को अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेटर परविन्दर अवाना की अध्यक्ष्ता में ग्राम हरौला एवं समस्त नोएड़ा के शिवभक्त डांक काँवड़ के लिये हरौला से हरिद्वार के लिये रवाना हुए !

अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेटर परविन्दर अवाना पिछले कई वर्षों से हरिद्वार से डांक काँवड़ ला रहें हैं !

और हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भगवान भोले की नगरी से गंगाजल लाकर अपने गाँव हरौला सेक्टर- 5 नोएड़ा के मन्दिर पर महाशिवरात्रि को जल चढ़ा कर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करेंगें !

परविन्दर अवाना एवं उनके साथी पिछले वर्ष 20 घन्टों में हरिद्वार से डांक काँवड़ लेकर आये थे, लेकिन इस वर्ष भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से उनका लक्ष्य 20 घन्टों से भी कम समय में डांक काँवड़ लाने का है !

Leave A Reply

Your email address will not be published.