दिल्ली : कस्टम विभाग की बड़ी कार्यवाही , करोड़ों रूपये की 29 घडी बरामद , 2 तस्कर समेत 4 आरोपी गिरफ्तार 

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली की कस्टम विभाग ने एक शोरूम का भंडाफोड़ किया है , जो तस्कर सामान विकेता है | जी हाँ उस शोरूम में करोड़ों रूपये की मात्र 29 घडिया कस्टम विभाग को मिली है , जिसका उनके पास कोई हिसाब नहीं है |

 

आपको बता दे कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो यात्रियों को रोककर उनकी तलाशी ली | उनके पास से तस्करी कर लाई गईं 4 महंगी घड़ियां बरामद हुईं , जिनकी कीमत 51 लाख से ज्यादा थी |

 

साथ ही कस्टम विभाग ने दोनों यात्रियों से कड़ी पूछताछ की , जिसमे पता चला की वो तस्कर है , ये दोनों पहले भी दुबई से करोड़ों रूपये की घडिया तस्करी करके ला चुके है | साथ ही उन्होंने बताया की दिल्ली में शोरूम है , जहाँ वो घडिया बेकते है |

 

वही जानकारी के मुताबिक कस्टम विभाग ने आरोपियों के शोरूम में छापा मारा , जिसमे बहुत सी ऐसी घडिया थी , जिनकी कीमत करोड़ो रूपये के थी | वही इस मामले में कस्टम विभाग के अधिकारीयों का कहना है की दो तस्कर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है |

 

साथ ही उन्होंने कहा है की पूछताछ में पता चला है की ये लोग घडिया की तस्करी करके दिल्ली स्थित शोरूम में बेचा करते थे  | कस्टम विभाग ने उस शोरूम में छापा मारा तो शोरूम से चोपार्ड ब्रांड की 29 ऐसी घड़ियां मिलीं, जिनका कोई हिसाब नहीं मिला |

 

जांच में पता चला कि यह घड़ियां तस्करी कर लाई गईं हैं, जिनकी कुल कीमत 2.38 करोड़ है. इसके बाद कस्टम विभाग ने दोनों यात्रियों और शोरूम के 2 निदेशकों को कस्टम एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.