साइबर क्राइम सेल के 1 साल पूरे सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों की संख्या रही ज्यादा

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

नोएडा साइबर सेल को आज 1 साल पूरे हो चुके हैं, इस मौके नोएडा के एसपी सिटी ने साइबर सेल के द्वारा किये गए कामो को गिनाया व साइबर सेल द्वारा फर्जी कॉल सेंटर पर कार्यवाही की गई

वही दूसरी तरफ गाजियाबाद दिल्ली में भी संचालित हो रहे कॉल सेंटर को ध्वस्त किया जिस तरह से पूरे देश में डिजिटल होने से साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है जिसको लेकर अब पेटिएम  ने भी साबर सेल का सहारा लिया ताकि कोई भी यादि पेटिएम से कोई ऑनलाइन लेनदेन करता है तो उसके साथ किसी तरह का कोई अपराध न हो सके।  नोएडा जैसे हाईटेक शहर में लगातार हो रहे साइबर अपराध को रुकने के लिए साइबर सेल का गठन किया गया था। जिसको आज एक साल पूरे हो चुके हैं इस अवसर पर नोएडा के एसपी सिटी दिनेश यादव ने साइबर सेल के दवारा किए गए कामो को गिनाया। उन्होंने बताया कि इस एख वर्ष में साइबर सेल को कुल 1274 शिकायते प्राप्त हुई हैं। जिसमें से 840 शिकायतो का सफलता पूर्वक निस्तारण किया जा चुका हैं। और जो बाकी बची शिकायते है वह जांच में निलंबित हैं जिन पर कार्यवाही चल रही हैं। इसमें आईटी इंडस्ट्री ने हमारा पूरा साथ दिया। और आज पेटिएम ने साइबर सेल में काम करने वाले लड़को के लिए सीएचएफआई कॉर्स को स्पोनसर करने का ऐलान किया हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा जो शिकायते आई है वो फाइनेंसियल फ्रॉड की आई है जिसमें क्रेडिड कार्ड और डेबिट कार्ड फ्रॉड, लोटरी फ्रॉड, इंशोरेयंस फ्रॉड, जोब फ्रॉड इस तरह के अपराध हैं। और दो नंबर पर सोशल मिडिया फ्रॉड है जिसमें सबसे ज्यादा फेसबुक के द्वारा हो रहे फ्रॉड की शिकायते हैं और उसके whatsaap की शिकायते आती हैं। और हर महिने लगातार साइबर अपराध की घटनाए बढ़ रही हैं लेकिन जब से साइबर सेल आई है तब से लोग इसमें अपनी शिकायते दर्ज करा रहे हैं और उनको विश्वास हो रहा है कि साइबर सेल उनकी मदद करेंगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग अब इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में उसका मीसयूज भी होना लाजमी हैं। साथ ही पेटिएम के वाईस प्रेसिडेंट अजय का कहना है कि उन्होंने साइबर सेल के साथ जुड़कर उनको यूफेड सॉफ्टवेयर टूल दिया प्रोवाइड कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.