Mumbai: मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक एलपीजी गैस गोदाम में आग लग गई , कई सिलेंडर अब तक ब्लास्ट हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में 4 लोग घायल हैं. घायलों को कूपर अस्पताल में एडमिट किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां पहुंच गई हैं और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक धमाके के बाद सिलसिलेवार ढंग से गोदाम में धमाके होते रहे और आग बेहद तेजी से अपना विकराल रूप धारण कर लिया , जिसको देखते हुए दमकल विभाग ने आग को बुझाने के लिए और ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुँचने के लिए कहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरी घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें आसानी से देखा जा सकता है कि कैसे गोदाम के अंदर सिलसिलेवार ढंग से धमाके होते जा रहे हैं और चारों ओर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
वही दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एलपीजी गैस गोदाम में भीषण आग की सूचना मिली थी , आग पर काबू पाया जा रहा है । 4 लोग घायल हुए है , जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।