नई दिल्ली :–दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को आज बच्चियों ने जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया। आपको बता दे की नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के दोषियों को छह महीने के भीतर मौत की सजा का कानून बनाने को लेकर नौ दिन तक अनशन पर बैठी थी | जिसको लेकर केंद्र सरकार ने भी पोस्को कानून में बदलाव करने की मंजूरी दे दी | दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की माँगों के एक प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मानकर शनिवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दी , जिसमें 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान है।
पिछले नौ दिन से राजघाट पर भूख हड़ताल कर रहीं स्वाति ने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हमारी और देश की मांगें सुनीं। इसलिए मैंने अपना अनशन समाप्त करने का फैसला किया है। स्वाति मालीवाल का कहना है की बलात्कार पर चुप्पी तोड़नी होगी। मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन पीएम नहीं मानते तो लंबा अनशन चलता। उन्होंने आंदोलन को ऐतिहासिक जीत बताते हुए कहा कि आखिरकार ब्रह्मांड को झुकना पड़ा। साथ ही स्वाति मालीवाल ने अध्यादेश को लाने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा भी किया | वही दूसरी तरफ उनका कहना है की ये अध्यादेश अगर तीन महीने के अंदर नहीं लागू हुआ तो दुबारा ये आंदोलन शुरू होगा |