अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे ‘ को लेकर दर्शकों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
ROHIT SHARMA / JITENDER PAL
नई दिल्ली :– अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू की फिल्म ‘दे दे प्यार’ दे कल भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है | इससे पहले कि आप इस फिल्म पर क्रिटिक्स की राय पढ़ें. टेन न्यूज़ आपके लिए लेकर आए हैं दर्शकों का रिव्यू. | अब अगर दर्शकों की सुनें तो उन्होंने फिल्म को शुरुआत से लेकर आखिर तक मजेदार बताया है , साथ ही उनका कहना है की एक भी सीन बोर नहीं करता. साथ ही बढ़िया पंच हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे|
आपको बता दे की इस फिल्म की तारीफ छाई हुई है , जब टेन न्यूज़ की टीम ने थिएटर पहुंचकर लोगों से बात करनी चाही तो सभी के चेहरे पर एक मुस्कान दिखी. एक दर्शक ने कहा, फिल्म शुरुआत से लेकर आखिर तक मजेदार है. एक भी सीन बोर नहीं करता. साथ ही बढ़िया पंच हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे |
खासबात यह है की इस फिल्म देखने पहुंचे एक दर्शक ने तारीफ की शुरुआत तब्बू से की उन्होंने कहा कि तब्बू ने हमेशा की तरह शानदार काम किया है. अजय, रकुलप्रीत की तारीफ करते हुए उन्होंने फिल्म को 5 में से 4 नंबर दिए. |
वहीं कुछ दर्शकों ने कहा कि वह तो डायरेक्टर लव रंजन के नाम पर ही फिल्म देखने आ गए क्योंकि उन्हें लव की पिछली फिल्में काफी पसंद आई थीं |
साथ ही दर्शकों का कहना है की इस गर्मी की सबसे कूल फिल्म | ये रॉमकॉम अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत के साथ एक मजेदार सफर है | इस फिल्म को एक मजेदार ट्रीट बताया , एक्टिंग शानदार थी और साथ ही कॉमेडी टाइमिंग भी |
वही कुछ लोगों ने कहा की फिल्म बेहद खूबसूरत लगी हैं और उनकी एक्टिंग शानदार है , फिल्म का फर्स्ट हाफ कमाल है | साथ ही दूसरे पार्ट के कॉमेडी सीन भी काफी मजेदार हैं , फिल्म को बेस्ट रोमांटिक कॉमेडी बताया.|
अब जैसा कि आप देख चुके हैं ऑडियंस ने फिल्म की जमकर तारीफ कर दी है. देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है | खासबात यह है की इस हफ्ते कोई और खास दूसरी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है , तो इसका फायदा ‘दे दे प्यार दे’ को मिल सकता है.
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.