नई दिल्ली :– डाक्टरों के साथ मारपीट की घटनाओं के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने जगह-जगह काले झंडे लेकर व चेहरे पर काला मास्क लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
दिल्ली के एम्स अस्पताल के बाहर भी डॉक्टरों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में आईएमए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव के साथ साथ आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया।
डॉक्टरों की सुरक्षा के मद्देनजर सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। डॉक्टरों ने हिंसा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि हाल के दिनों में कई जगहों पर डाक्टरों के साथ मारपीट की घटनाएं हुई हैं। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग कर रहे है।
हालांकि, इससे अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं प्रभावित नहीं होगी। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में देश भर में 700 से ज्यादा डाक्टरों की मौत हुई है। फिर भी डाक्टर लगातार ड्यूटी कर रहे। फिर भी मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। यही वजह है कि आज हम सभी डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
आईएमए संस्था के महासचिव ने कहा कि आज का प्रदर्शन सफल होकर रहेगा, क्योंकि हमारे इस प्रदर्शन से केंद्र सरकार कानून जरूर बनाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को हमने ज्ञापन सौपा है, जिसमे उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द कानून बनाकर इसपर अमल कराया जाएगा।