बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूल हुए बंद, कम्पलीट लॉकडाउन की तैयारी में दिल्ली सरकार

Ten News Network

New Delhi: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर गंभीरता जताते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ अहम कदम उठाए हैं। इमरजेंसी बैठक के बाद मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण काफी बढ़ा है। 30 सितंबर तक दिल्ली की हवा साफ थी लेकिन उसके बाद प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। हमारा मकसद है कि आपातकाल जैसे हालात से जल्द से जल्द निपटा जाए। केजरीवाल ने कहा के ये समय पराली को लेकर उंगली उठाने का नहीं है।

केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा की दिल्ली में सोमवार से स्कूल बंद होंगे लेकिन ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी।

14-17 नवंबर के बीच सभी कंशट्रक्शन साइट्स बंद रहेंगी। कुछ दिनों तक सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे लेकिन काम जारी रहेगा। सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।

साथ ही सभी प्राइवेट ऑफिस को लेकर भी एक एडवाइजरी जारी की जाएगी कि वर्क फ्रॉम होम को फिर से लागू किया जाए। केजरीवाल ने कहा, की दिल्ली में कंप्लीट लॉकडाउन को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। लॉकडाउन एक बहुत बड़ा कदम है इसे एक झटके में नहीं लिया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट ने भी शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी को ‘आपात’ स्थिति बताते हुए केंद्र व दिल्ली सरकार से कहा कि वे वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए जल्द कदम उठाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.