DELHI GIRLS BEWARE OF LOVERS WITH NEW BIKE AND SCOOTY – HE COULD BE A THIEF
बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया बाइक और स्कूटी के दीवान
साउथ वेस्ट दिल्ली के बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने 3 ऐसे दोस्तों को गिरफ्तार किया है जो बाइक और स्कूटी के दीवाने थे। लेकिन इनके पास इतनी रकम नही थी की वे अपने शौक को पूरा कर सकें। इसलिए तीनो मिलकर करने लगे बाइक और स्कूटी चोरी की वारदात।
एक नही इनकी निशानदेही पर पकड़े गये हैं कुल 15 बाइक और स्कूटी। इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस ने 17 मामलों के खुलासा होने का दावा किया है। पकड़े गये आरोपियों में पालम के अक्षय और राहुल तथा नेपाल का सुमन शामिल हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.