कोरोना से पीड़ित परिवारों को केजरीवाल देंगे आर्थिक सहायता , किया पोर्टल लॉन्च , पढें पूरी खबर

Ten News Network

नई दिल्ली :– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से पीड़ित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना लॉन्च की है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल का लॉन्च आज हुआ है। जिनके घर में कोरोना से मौत हुई है वे पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, ये वक्त उनके साथ खड़े होने का है। ऐसे सभी परिवारों के लिए आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की गई है। जिन परिवारों ने अपने घर के कमाने वाले सदस्य को खोया है और जो बच्चे अनाथ हुए हैं उन्हें मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनके परिजनों को दिल्ली सरकार की ओर से 50 हजार की एकमुश्त राशि दी जाएगी। आर्थिक सहायता का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि जिस परिवार में लोगों की मौत हुई है उनके घर सरकार की ओर से कर्मचारी जाएंगे और उन्हें यह राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस दौरान दो और बड़े एलान किए। उन्होंने कहा कि जिस बच्चे की मां-पिता की मौत कोरोना के हुआ हो तो उसे भी 25 साल होने तक हर महीने ढ़ाई हजार रुपये दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी।

यदि कोई दस्तावेज खो गया है तब भी वे दावों को अस्वीकार नहीं करेंगे। सभी के घर में दिल्ली सरकार का एक प्रतिनिधि जाकर फॉर्म भरवाएगा और रजिस्ट्रेशन करवाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 2 करोड़ लोग हमारा एक परिवार है, हम उन सभी की मदद करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.