नई दिल्ली :– बीजेपी ने एक बार फिर एमसीडी के बकाया को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है , उन्होंने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि 26 अक्टूबर को तीनों महापौर 13000 करोड़ की मांग करने सीएम के पास गए थे ।
तब उन्हें स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया था कि 10 दिन के अंदर निगम का फंड रिलीज़ करेंगे लेकिन अभी तक पैसा नहीं दिया, ऐसा न करके केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया है।
वही आज इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद प्रवेश वर्मा और तीनों नगर निगम मेयर धरने पर बैठे थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल उनसे मिलने नही आए ।
वही आप का कहना था कि गृह मंत्रालय के आदेश पर पुलिस ने दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयरों को मुख्यमंत्री के घर के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बिठा दिया है और इसका बहाना बनाकर पुलिस ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे ना केजरीवाल से कोई मिलने आ सकता है और ना वो कहीं बाहर जा सकते हैं. उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभी बैठकें भी रद्द हो गई है ।
वही आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने खुद को नजरबंद किया है , दिल्ली पुलिस ने नही किया , इस मामले में खुद दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने बयान दिया है। वही हमारे ऊपर लगाए आरोप गलत है , हम तो एमसीडी के बकाया पैसे की माँग को लेकर सीएम आवास गए थे , लेकिन केजरीवाल ने अपने आप को नजरबंद कर लिया।