दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देख सत्येंद्र जैन ने लोगों से की अपील , कहा- जब तक वैक्सीन नहीं , तब तक मास्क जरूर लगाए 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश मे कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, वहीं दिल्ली में बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामले में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ने लगी है |

 

इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा की लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करे | उन्होंने कहा कि दिल्ली में 5,891 नए केस आये और 47 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई. दिल्ली के 37 फीसदी बेड्स पर मरीज़ हैं |

साथ ही उन्होंने कहा की आईसीयू में लगभग 1000 बेड बढ़ाये थे , निजी अस्पतालों में 80 फीसदी बेड रिज़र्व किया जाना था, लेकिन कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी. फिर भी हमने 1000 बेड बढ़ाये थे. अभी 2900 बेड्स में से लगभग 1200 करीब बेड उपलब्ध हैं |

उन्होंने कहा कि फेस्टिव सीज़न है, ठंड बढ़ी है और प्रदूषण भी है. इसका असर दिख रहा है. लोगों को ये मानना चाहिए जबतक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक मास्क को वैक्सीन माने. मास्क लगाएं. लोगों को लगता है कि इम्युनिटी बन रही है. लोगों से अपील है कि मास्क लगाएं. मास्क ना लगाने वालों पर सख्ती की जाएगी |

ऐसे लोगों का चालान किया जाएगा. इसे और बढ़ाया जाएगा. लॉकडाउन जब लगाया था तब वायरस नया था. इसके खत्म होने को लेकर अलग अलग बातें की गई, लेकिन वायरस खत्म नहीं हुआ | स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कम्युनिटी के अंदर वायरस पंहुच चुका है. लॉकडाउन से इसे खत्म करना असम्भव है. जो पता चला है वो ये कि मास्क इसे रोक सकता है. मास्क से कोरोना और प्रदूषण दोनों से बचेंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.