दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात हथियार तस्कर, हथियारों का जखीरा भी बरामद

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आज बड़ी सफलता हासिल की है | आपको बता दे की स्पेशल सेल ने कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है | जिससे स्पेशल सेल ने 30 पिस्टल , एक करवाईन बरामद की है | दरसल दिल्ली पुलिस ने कुख्यात हथियार तस्कर नानक पर एक लाख का ईनाम घोषित कर रखा था | जिसको आज स्पेशल सेल ने ईनामी कुख्यात हथियार तस्कर नानक को गिरफ्तार किया है | वही इस मामले में स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा का कहना है की आरोपी नानक दिल्ली एनसीआर , मध्यप्रदेश , उत्तर प्रदेश के सभी अपराधियों को असलाह की सप्लाई करता है |

जिसको लेकर पुलिस को इसकी काफी सालों से तलाश थी | उनका कहना है की आरोपी नानक एक बहुत बड़ी खेप में हथियार तस्करी करने के लिए दिल्ली आया था | जिसकी सूचना स्पेशल सेल को मिली , साथ ही स्पेशल सेल की टीम ने आरोपी नानक को दिल्ली के मुकरवाचौक से गिरफ्तार किया है | स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा ने बताया है की आरोपी नानक हथियारों को खुद ही बनाता है , साथ ही आरोपी नानक दर्जनों भर से वारदात को अंजाम दे चूका है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.