Delhi Police Commissioner B S Bassi Receives Guard of Honour on his Retirement 29-feb-2016
Video 1 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=BtO5ze-uIb0&w=420&h=315]
video 2 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=MkKmMvCHKFY&w=420&h=315]
video 3 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=X7jVJzMlIgo&w=420&h=315]
video 4 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=4mJjzPEwlQI&w=420&h=315]
नई दिल्ली: बस्सी ने अपने विदाई समारोह में कहा दिल्ली पुलिस की स्वायत्तता पूरी तरह बरक़रार है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन साफ किया कि यह एक गलतफहमी है कि दिल्ली पुलिस राजनीतिक दबाव के तहत काम करती है। विदाई समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि ‘जिन लोगों के दिल में दिल्ली पुलिस की स्वायत्तता पर सवाल है, मैं उन्हें इतिहास में वापिस लेकर जाना चाहता हूं।’ अपने कार्यकाल के अंतिम कुछ दिन बस्सी के लिए काफी विवादस्पद रहे। जेएनयू मामले की जांच में दिल्ली पुलिस द्वारा बरती गई कथित लापरवाही की वजह से बस्सी पर काफी सवाल खड़े किए गए। आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच अनबन की खबरों के बीच अपने विदाई समारोह में बस्सी ने किसी के साथ भी ‘विवाद’ की बात से इंकार किया। बस्सी ने कहा ‘हमारा किसी के साथ झगड़ा नहीं है। हम सबकी पहुंच में रहते हैं। अगर किसी को लगता है कि दिल्ली पुलिस आमना सामना करना चाहती है तो उसे ऐसा सोचना बंद कर देना चाहिए।’ अपनी बात पूरी करते हुए बस्सी ने कहा ‘हम सबूतों पर भरोसा करते हैं, फिर वह सुनंता पुष्कर केस हो, या जेएनयू केस या फिर हाल ही में पटियाला हाउस कोर्ट में हुई घटना हो। साथ ही पुलिस के साथियो का आभार प्रकट करते हुए उनका प्रोसताहन किया।