DELHI POLICE CONSTABLE’S WIFE ALLEGES ABDUCTION , NOIDA POLICE INVESTIGATIONS ON

NOIDA ROHIT SHARMA

दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल की पत्नि का MMS बना कर कई महीनों तक योन शोषण करने का आरोप उद्योगपति राजीव कुमार पर लगा है । राजीव कुमार परम् डेरी के MD है । पीड़ित महिला दुअरा नोएडा के थाना सेक्टर 39 में FIR दर्ज कराई गयी है की राजीव कुमार की पर्शनल सेकेट्री के तोर पर वो महिला काम करती थी और अप्रैल 2016 में राजीव कुमार पीड़ित महिला को अपनी डेरी दिखने के बहाने ले कर गए थे और वहाँ उनका शोषण किया व् MMS  बना लिया । फिर MMS के नाम पर ब्लैक मेल करके महिला का कई बार शारीरक शोषण किया । महिला के पति के मुताबिक कल राजीव कुमार ने महिला को फिर से मिलने के लिए बुलाया था नोएडा के सेक्टर 26 के पास से उसको अपनी कार में बेठा लिया । जब महिला ने राजीव की बाते नही मानी और अपना पीछा छोड़ने को कहा तो राजीव ने महिला के साथ मारपीट की और बोटों निकल गार्डन के पास महिला को चलती कार से फेक दिया । इस घटना में पीड़ित महिला के पैर में घम्भीर् छोटे आई है । वही इस मामले में पीड़ित महिला के पति का कहना है की मेरी जॉब के लिए परम डेरी के मालिक के पास गई थी उसने अपने परसनल सकटरि के तौर  पर रखा था उसने मेरी पत्नी का mms बना कर उसको ब्लैक मैल कर रहा था। .. जिसके बाद मेरी पत्नी ने पेरशान होकर कुछ दिनों पहले आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी मेरी पत्नी कल राजीव से सब बाते खत्म करने के लिए यहाँ पर आई थी मुझे अब नौकरी नहीं करनी है जिसके बाद राजीव मेरी पत्नी को राजीव ने बॉटनिकल गार्डेन के सामने चलती गाड़ी से फेक दिया। … इस घटना में ASP  गौरव ग्रोवर के मुताबिक पीड़ित महिला ने जो शिकायत दी है उसके आधार पर FIR दर्ज कर ली गयी है और मामले की जाँच की जा रही है । पीड़िता की शिकायत और बयानों के मुताबिक पुलिस अगली कार्यवाही करेगी । और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीमे लगा दी गयी है

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=f8Z_-c7OJrs&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.